Credits

KOMPOSITION UND LIEDTEXT
K ABILASH RAO
K ABILASH RAO
Komponist:in

Lyrics

पैदाइशी अंडमानी समझे हमको लोग देहाती ये सच मेरी जुबानी सबके मन में है जो आती और कितने बाहरगांव में लोग हैं जिनको ये पता नहीं अंडमान अब वो रहा नहीं जंगलों में सो रहा नहीं समय से पीछे थे,माना हम सबसे नीचे थे तारिके सीखे जीने के बिना कपडे नी PK थे (चल) ये कालापानी में आदिवासी भी जीते हैं जो उनकी है जगह हम उन्हें कभी नहीं छीनेंगे (कभी नहीं) 15 से 20 साल के पहले देखो क्या नजारा दिखेगा तुमको नही हमारा कल तो हमने ढूंढा हल कितनो ने सोचा मेरा शहर है जैसे दलदल पर जितनी छोटी सोच है तेरी उतने मेरे Circle के लोग काफ़ी समझदार और Contact भी सरहद पार मैं करता प्यार ये मेरा द्वीप है मेरी मशूका तुमको भी लगता है यही तो बस वही से हाथ उठा (Aye yo) मैं हार मानूँ ना,शायद से फिर मैं हारूंगा पर हर शहर में नाम मेरे शहर का फैला डालूंगा No cap bro,सही में फैला डालूंगा मैं रहना चाहूँगा,ये द्वीप छोड़ के भागू़ं ना पर मिलता नही Support मेरी कला को क्यू ये जानू ना (क्यों) यहाँ बहुत सारा मजा है पर बहुत फेला नशा है ग़रीब जिस्में फ़सा और अमीर उससे बचा पूरा Street करता नशा पूरा Street करता नशा है Street करता नशा पूरा छपते पैसे हैं नशे को Youth में बाट करके Dealer लोग को पता कोनसे नेता लोग से बात करके (कौन है Dealer) कब किधर और कैसे खाली करना सामान रात भर में गोलघर से Call कर Discuss करके कांड करते Park है घर के बाहर में गाड़ी 3 से ज्यादा किसके बोलो? सरकारी फंड में नेता लोग के कितने हिस्से बोलो कितने सारे फर्जी और फिर कितने सारे ठरकी बोलो तू Local Pre 42 जो चाहे है वो मर्जी बोलो! Lispo (Police) करती मेहनत जब उनमें से कोई एक पकड़ा जाता फ़र्ज़ी है कचेरी यहां पे ऐक्टरों को रखा जाता ये खबर है ताज़ा,तुम लोग जानते अंडमान को आधा लो करा मैं वादा Map में लाऊँगा अंडमान को आधा मैं जहां भी जाता हक़ से बोलता अंडमान से आता हँसने लगे लोग अपना Slang जो समज नहीं पाता मैं करता प्यार ये मेरा द्वीप है मेरी मशूका तुमको भी लगता है यही तो बस वही से हाथ उठा मैं हार मानूँ ना,शायद से फिर मैं हारूंगा पर हर शहर में नाम मेरे शहर का फैला डालूंगा No cap bro,मैं सही में फैला डालूंगा पर हर शहर में नाम मेरे शहर का फैला डालूंगा (लाष कौन?) Andaman State of mind Andaman State of mind मैं करता प्यार ये मेरा द्वीप है मेरी मशूका तुमको भी लगता है यही तो बस वही से हाथ उठा मैं हार मानूँ ना,शायद से फिर मैं हारूंगा पर हर शहर में नाम मेरे शहर का फैला डालूंगा No cap bro,सही में फैला डालूंगा (No Cap)
Lyrics powered by www.musixmatch.com
instagramSharePathic_arrow_out