Top Songs By Raamlaxman
Credits
AUSFÜHRENDE KÜNSTLER:INNEN
Raam Laxman
Künstler:in
Vinod Rathod
Künstler:in
Sadhana Sargam
Künstler:in
KOMPOSITION UND LIEDTEXT
Raam Laxman
Komponist:in
Shyamlal Harlal Rai Indivar
Texte
Lyrics
तुझे देख के खनकती हैं क्यूँ मेरी चूड़ियाँ?
तुझे देख के खनकती हैं क्यूँ मेरी चूड़ियाँ?
इन्हें मुझसे प्यार हैं, इन्हें मुझसे प्यार हैं
इन्हें मुझसे प्यार हैं, इन्हें मुझसे प्यार हैं
मुझे देख के चमकती हैं क्यूँ तेरी बिंदिया?
मुझे देख के चमकती हैं क्यूँ तेरी बिंदिया?
इसे तुझसे प्यार है, इसे तुझसे प्यार है
इसे तुझसे प्यार है, इसे तुझसे प्यार है
मुझे देख के चमकती हैं क्यूँ तेरी बिंदिया?
तुझे देख के खनकती हैं क्यूँ मेरी चूड़ियाँ?
सुन तो साजना, मेरे बालमा, बोले क्या ये कंगना?
मेरी दिलरुबा, ये तो कहते हैं, "आजा, मेरे अंगना"
सुन तो साजना, मेरे बालमा, बोले क्या ये कंगना?
मेरी दिलरुबा, ये तो कहते हैं, "आजा, मेरे अंगना"
तू बड़ा दीवाना है, ये तेरा बहाना है
तू बड़ा दीवाना है, ये तेरा बहाना है
चैन मेरा लूट लिया, अब मुझे ना तड़पा
मुझे देख के चमकती हैं क्यूँ तेरी बिंदिया?
मुझे देख के चमकती हैं क्यूँ तेरी बिंदिया?
इसे तुझसे प्यार है, इसे तुझसे प्यार है
इसे तुझसे प्यार है, इसे तुझसे प्यार है
मुझे देख के चमकती हैं क्यूँ तेरी बिंदिया?
तुझे देख के खनकती हैं क्यूँ मेरी चूड़ियाँ?
आ, यहाँ सनम, छोड़ दे शरम, माने क्यूँ ना कहना?
दिन हो, रात हो, तेरा साथ हो, दूर नहीं अब रहना
आ, यहाँ सनम, छोड़ दे शरम, माने क्यूँ ना कहना?
दिन हो, रात हो, तेरा साथ हो, दूर नहीं अब रहना
ये क़सम ना तोड़ेंगे, साथ हम ना छोड़ेंगे
ये क़सम ना तोड़ेंगे, साथ हम ना छोड़ेंगे
पास तो आ, जान-ए-वफ़ा, यूँ ना दिल को धड़का
तुझे देख के खनकती हैं क्यूँ मेरी चूड़ियाँ?
तुझे देख के खनकती हैं क्यूँ मेरी चूड़ियाँ?
इन्हें मुझसे प्यार हैं, इन्हें मुझसे प्यार हैं
इन्हें मुझसे प्यार हैं, इन्हें मुझसे प्यार हैं
तुझे देख के खनकती हैं क्यूँ मेरी चूड़ियाँ?
मुझे देख के चमकती हैं क्यूँ तेरी बिंदिया?
Writer(s): Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com