Lyrics

झूमे ये ज़मीं, झूमे आसमाँ
झूमे ये ज़मीं, झूमे आसमाँ
झूमे ये ज़मीं, झूमे आसमाँ
दोनों हैं मेरी बाँहों के दरमियाँ
झूमे ये ज़मीं, झूमे आसमाँ
दोनों हैं मेरी बाँहों के दरमियाँ
कैसा मज़ा है, ये कैसा है नशा
क़दमों में है जैसे मेरे ये जहाँ
जो भी चाहा है, वो ही पाया है
आज मस्ती में जाम उठाया है
झूमे ये ज़मीं, झूमे आसमाँ
दोनों हैं मेरी बाँहों के दरमियाँ
कैसा मज़ा है, ये कैसा है नशा
क़दमों में है जैसे मेरे ये जहाँ
जो भी चाहा है, वो ही पाया है
आज मस्ती में जाम उठाया है
तेरी ज़मीं, तेरा आसमाँ
बस इतना सा तेरा ख़्वाब था
है वही ज़मीं, आसमाँ वही
आँखें खुली तेरा कुछ भी नहीं
आया जहाँ से, चल दे वहीं
कि नहीं, तेरी ये महफ़िल नहीं
तेरी ज़मीं, तेरा आसमाँ
बस इतना सा तेरा ख़्वाब था
बस इतना सा तेरा ख़्वाब था
बस इतना सा ख़्वाब है
हे गंगा मैया, हे गंगा मैया
तू जाना हमें नाही रे, हे गंगा मैया
Written by: Aadesh Shrivastava, Goldie Behl
instagramSharePathic_arrow_out