Credits
AUSFÜHRENDE KÜNSTLER:INNEN
S.D. Burman
Leadgesang
KOMPOSITION UND LIEDTEXT
S.D. Burman
Komponist:in
Shailendra
Songwriter:in
Lyrics
ओ मेरे माझी, ओ मेरे माझी
मेरे साजन है उस पार, मैं मॅन मार हू इस पार
ओ मेरे माझी अब की बार, ले चल पर, ले चल पार
मेरे साजन है उस पार
मैं मॅन मार, हू इस पार
ओ मेरे माझी अब की बार, ले चल पार, ले चल पार
मेरे साजन है उस पार
हो मॅन की किताब से तू, मेरा नाम ही मिटा देना
गुण तो ना था कोई भी, अवगुण मेरे भुला देना
मॅन की किताब से तू, मेरा नाम ही मिटा देना
गुण तो ना था कोई भी, अवगुण मेरे भुला देना
मुझे आज की बीदा का, मुझे आज की बीदा का
मर के भी रहता इंतजार
मेरे साजन है उस पर, मैं मॅन मार हू इस पर
ओ मेरे माझी अब की बार, ले चल पार, ले चल पार
मेरे साजन है उस पार
मत खेल जल जाएगी, कहती है आग मेरे मॅन की
मत खेल, मत खेल, मत खेल जल जाएगी
कहती है आग मेरे मॅन की
मैं बंदिनी पिया की, मैं संगिनी हू साजन की
मेरा खींचती है आँचल, मेरा खींचती है आँचल
मॅन मीत तेरी हर पुकार
मेरे साजन है उस पार, ओ रे माझी, ओ रे माझी
मेरे मांझी
Writer(s): Shailendra, S.d. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com