Top Songs By Mahendra Kapoor
Credits
AUSFÜHRENDE KÜNSTLER:INNEN
Mahendra Kapoor
Künstler:in
Lata Mangeshkar
Künstler:in
KOMPOSITION UND LIEDTEXT
N Dutta
Komponist:in
Sahir Ludhianvi
Songwriter:in
PRODUKTION UND TECHNIK
Datta Naik
Produzent:in
Lyrics
तेरे प्यार का आसरा चाहता हूँ
वफ़ा कर रहा हूँ, वफ़ा चाहता हूँ
हसीनों से एहद-ए-वफ़ा चाहते हो
बड़े नासमझ हो ये क्या चाहते हो
तेरे नर्म बालों में तारें सजा के
तेरे शौख कदमों में कलियाँ बिछा के
मोहब्बत का छोटा सा मंदिर बना के
तुझे रातदीन पूजना चाहता हूँ
ज़रा सोच लो दिल लगाने से पहले
के खोना भी पड़ता है पाने से पहले
इजाज़त तो ले लो जमाने से पहले
के तुम हुस्न को पूजना चाहते हो
कहा तक जिये तेरी उल्फ़त के मारे
गुजरती नहीं जिंदगी बिन सहारे
बहोत हो चूके दूर रहकर इशारे
तुझे पास से देखना चाहता हूँ
मोहब्बत की दुश्मन है सारी खुदाई
मोहब्बत की तकदीर में है जुदाई
जो सुनते नहीं हैं दिलों की दुहाई
उन्ही से मुझे माँगना चाहते हो
दुपट्टे के कोने को मुँह में दबा के
ज़रा देख लो इस तरफ मुस्कुराके
मुझे लूट लो मेरे नज़दीक आ के
के मैं मौत से खेलना चाहता हूँ
गलत सारे दावे, गलत सारी कस्में
निभेंगे यहाँ कैसे उल्फ़त के रस्में
यहाँ जिंदगी है रिवाजों के बस में
रिवाजों को तुम तोड़ना चाहते हो
रिवाजों की पर्वा ना रस्मों का ड़र है
तेरी आँख के फ़ैसले पे नज़र है
बला से अगर रास्ता पुरखतर है
मैं इस हाथ को थामना चाहता हूँ
Lyrics powered by www.musixmatch.com