Top Songs By Prakash Mali
Credits
AUSFÜHRENDE KÜNSTLER:INNEN
Prakash Mali
Künstler:in
KOMPOSITION UND LIEDTEXT
Raju Chela Malpura
Komponist:in
Lyrics
रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया
राम रमैया कब आओगे भक्तन की नगरीय
मैं तो राह बुहारू मेरे राम आएंगे
बैठी बाट निहारु मेरे राम आएंगे
मैं तो राह बुहारू मेरे राम आएंगे
बैठी बाट निहारु मेरे राम आएंगे
राम लखन मेरी कुटिया में आएंगे
झूठे बेरो का प्रभु भोग लगाएंगे
मैं तो कब से विचारु मेरे राम आएंगे
बैठी बाट निहारु मेरे राम आएंगे
विप्र सुदामा पहुंचे द्वारिका
द्वारपाल रहा पूछे दरबार का
तेरा नाम क्या उच्चारण मेरे राम आएंगे
मैं तो राह बुहारू मेरे राम आएंगे
बैठी बाट निहारु मेरे राम आएंगे
मीरा की खड़ताल बाजे गुरु प्रेम की ज्योत जागेगी
मैं भी आरती उतारू मेरे राम आएंगे
मैं तो राह बुहारू मेरे राम आएंगे
मेरे राम आएंगे मेरे राम आएंगे
मेरे राम आएंगे मेरे राम आएंगे
Writer(s): Raju Chela Malpura, Traditional
Lyrics powered by www.musixmatch.com