Titres similaires
Crédits
AUSFÜHRENDE KÜNSTLER:INNEN
Jaspal Singh
Leadgesang
Hemlata
Künstler:in
Chandrani Mukherjee
Künstler:in
Sushil Kumar
Künstler:in
KOMPOSITION UND LIEDTEXT
Ravindra Jain
Songwriter:in
Paroles
जोगी जी धीरे-धीरे (जोगी जी वाह, जोगी जी)
नदी के तीरे-तीरे (जोगी जी वाह, जोगी जी)
जोगी जी कोई ढूँढे मूँगा, कोई ढूँढे मोतिया
हम ढूँढे अपनी जोगनिया को
जोगी जी ढूँढ के ला दो (जोगी जी वाह, जोगी जी)
मिला दो हमें मिला दो (जोगी जी वाह, जोगी जी)
फागुन आयो, ओ मस्ती लायो
भरके मारे पिचकारी सरा र र र र रा
रंग लेके, ओ जंग लेके
गावे जोगीड़ा की जग सारी अरा र र र र रा
जोगीड़ा (अरा र र र र रा)
जोगीड़ा (सरा र र र र रा)
जोगी जी नींद ना आवे (जोगी जी वाह, जोगी जी)
सजन की याद सतावे (जोगी जी वाह, जोगी जी)
जोगी जी प्रेम का रोग लगा हमको
कोई इसकी दवा जल्दी हो तो कहो
बुरी है ये बीमारी (जोगी जी वाह, जोगी जी)
लगे है दुनिया खारी (जोगी जी वाह, जोगी जी)
सारे गाँव की गोरियां रंग गई हम पे डार
पर जिसके रंग हम रंगे छुप गई वो गुलनार
छुप गईं वो गुलनार जोगी जी सूना है सँसार
छुप गईं वो गुलनार जोगी जी सूना है सँसार
बिना उसे रंग लगाए (जोगी जी वाह, जोगी जी)
ये फागुन लौट ना जाए (जोगी जी वाह, जोगी जी)
जोगी जी कोई ढूँढे मूँगा, कोई ढूँढे मोतिया
हम ढूँढे अपनी जोगनिया को
जोगी जी ढूँढ के ला दो (जोगी जी वाह, जोगी जी)
मिला दो हमें मिला दो (जोगी जी वाह, जोगी जी)
छुपते डोले राधिका ढूँढ सके घनश्याम
कान्हा बोले लाज का आज के दिन क्या काम
लाज का है क्या काम के होली खेले सारा गाँव
लाज का है क्या काम के होली खेले सारा गाँव
रंगी है कब से राधा (जोगी जी वाह, जोगी जी)
मिलन में फिर क्यों बाधा (जोगी जी वाह, जोगी जी)
जोगी जी प्रेम का रोग लगा हमको
कोई इसकी दवा यदि हो तो कहो
बुरी है ये बिमारी (जोगी जी वाह, जोगी जी)
लगे है दुनिया खारी (जोगी जी वाह, जोगी जी)
हमरी जोगन का पता उसके गहरे नैन
नैनं से घायल करे, बैनन से बेचैन
देखें को वो नैन जोगी जी मनवा है बेचैन
देखें को वो नैन जोगी जी मनवा है बेचैन
लड़कपन जाने को है (जोगी जी वाह, जोगी जी)
जवानी आने को है (जोगी जी वाह, जोगी जी)
जोगी जी कोई ढूँढे मूँगा, कोई ढूँढे मोतिया
हम ढूँढे अपनी जोगनिया को
जो तेरा प्रेम है सच्चा (जोगी जी वाह, जोगी जी)
जोगनिया मिलेगी बच्चा (जोगी जी वाह, जोगी जी)
जंतर-मंतर टोटका भस्मी आता बीज
पी को बस में कर सके दे दो ऐसी तीज
दे दो ऐसी चीज़ जोगी जी साजन जाए रीझ
दे दो ऐसी चीज़ जोगी जी साजन जाए रीझ
हमारे पीछे-पीछे (जोगी जी वाह, जोगी जी)
चले वो आँखें मीचे (जोगी जी वाह, जोगी जी)
जोगी जी प्रेम का रोग लगा हमको
कोई इसकी दवा यदि हो तो कहो
बुरी है ये बिमारी (जोगी जी वाह, जोगी जी)
लगे है दुनिया खारी (जोगी जी वाह, जोगी जी)
जोगी जी धीरे-धीरे (जोगी जी वाह, जोगी जी)
नदी के तीरे-तीरे (जोगी जी वाह, जोगी जी)
जोगी जी ढूँढ के ला दो (जोगी जी वाह, जोगी जी)
मिला दो हमें मिला दो (जोगी जी वाह, जोगी जी)
जो तेरा प्रेम है सच्चा (जोगी जी वाह, जोगी जी)
जोगनिया मिलेगी बच्चा (जोगी जी वाह, जोगी जी)
Writer(s): Ravindra Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com