Apparaît dans
Titres les plus populaires de Hemant Kumar
Titres similaires
Crédits
AUSFÜHRENDE KÜNSTLER:INNEN
Hemant Kumar
Leadgesang
KOMPOSITION UND LIEDTEXT
S.D. Burman
Komponist:in
Majrooh Sultanpuri
Songwriter:in
PRODUKTION UND TECHNIK
Mystic Media and More LLP
Produzent:in
Paroles
है अपना दिल तो आवारा
है अपना दिल तो आवारा
न जाने किस पे आएगा
है अपना दिल तो आवारा
न जाने किस पे आएगा
हसीनों ने बुलाया
गले से भी लगाया
बहौत समजाया
यही न समाजा
हसीनो ने बुलाया
गले से भी लगाया
बहौत समजाया
यही न समाजा
बहोत भोला है बेचारा
न जाने किसपे आएगा
है अपना दिल तो आवारा
न जाने किस पे आएगा
अजब है दीवाना
न दर न ठिकाना
ज़मीं से बेगाना
फ़लक से जुदा
अजब है दीवाना
न दर न ठिकाना
ज़मीं से बेगाना
फ़लक से जुदा
ये एक टूटा हुआ तारा
न जाने किस पे आएगा
है अपना दिल तो आवारा
न जाने किस पे आएगा
ज़माना देखा सारा
है सब का सहारा
ये दिल ही हमारा
हुआ न किसी का
ज़माना देखा सारा
है सब का सहारा
ये दिल ही हमारा
हुआ न किसी का
सफ़र में हैं ये बंजारा
न जाने किस पे आएगा
है अपना दिल तो आवारा
न जाने किस पे आएगा
हुआ जो कभी राज़ी
तो मिला नहीं काज़ी
जहाँ पे लगी बाज़ी
वहीं पे हारा
हुआ जो कभी राज़ी
तो मिल नहीं काज़ी
जहाँ पे लगी बाज़ी
वहीं पे हारा
ज़माने भर का नाकारा
न जाने किस पे आएगा
है अपना दिल तो आवारा
न जाने किसपे आएगा
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, S.d. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com